मुरादाबाद : गोकशी के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, तीन फरार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सोमवार रात में कटघर पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, घायल जिला अस्पताल में भर्ती

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना पुलिस ने सोमवार की रात मुठभेड़ के दौरान गोकशी के दो आरोपियों को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि पकड़े गए आरोपियों के तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि सोमवार रात लगभग 8:45 बजे थाना कटघर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र के गोट गांव के पास मूंढापांडे थाने के बार्डर पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान दो बाइक पर पांच संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस टीम ने युवकों को रोक कर पूछताछ करने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवार बदमाश वहां से बाइक मोड़कर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कटघर के गोट गांव और मूंढापांडे के गांव सक्टूनगला के बीच बदमाशों को घेर लिया। पुलिस ने उन बाइक सवारों को सरेंडर करने को कहा तो बाइक सवार पुलिस पर फायर करके भागने लगे।

पुलिस ने जवाबी फायर किया तो दोनों के पैर में गोली लगी और बाइक समेत वहीं गिर गए। जबकि दूसरी बाइक पर सवार उनके तीन साथी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। घायल हुए बदमाशों की पहचान मूंढापांडे के गांव करनपुर निवासी नावेद और अनवर के रूप में हुई है। शिनाख्त होने के बाद दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 315 और 12 बोर के दो तमंचे, 4 कारतूस बरामद किए हैं।

आरोपियों की बाइक के डिग्गी से पशु वध करने के उपकरण भी मिले हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि घायल हुए दोनों बदमाशों ने ही अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कटघर थाना क्षेत्र में बीते दिन गोकशी की वारदात को अंजाम दिया था। शनिवार को ही पंडित नगला चौकी क्षेत्र में गागन नदी पुल के नीचे गागन नदी किनारे गोवंशीय पशु का सिर मिलने के बाद बजरंग दल ने थाने पर हंगामा किया था। जिसके बाद गोकशी का रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उस वारदात को मुठभेड़ में घायल आरोपियों ने ही अंजाम दिया था।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद मंडी समिति में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, आढ़तियों में मची खलबली

संबंधित समाचार