कानपुर में प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय बोले- UP में नहीं आना चाहते थे कारोबारी, अब उद्यमियों का रूख प्रदेश की तरफ
कानपुर, अमृत विचार। राणा सांगा हमारे आदर्श हैं और सपाई औरंगजेब के समर्थक। उस आततायी शासक की जो सराहना कर रहे हैं, वे देश को रसातल में ले जाने का काम कर रहे हैं। यह बातें सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने पर जिले के प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कही। उन्होंने कहा, अपराध पर जीरो टॉलरेंस, अंत्योदय से गरीबी कल्याण, स्वास्थ्य उपहार के साथ विरासत और विकास की ओर ही डबल इंजन की सरकार का सार है।
उच्च शिक्षा एवं जिले के प्रभारी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने मंगलवार को सेवा, सुरक्षा और सुशासन की प्रेसवार्ता में विपक्षियों पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने नवीन सभागार में प्रेसवार्ता में कहा कि जो लोग संविधान की प्रतिलिपि लेकर देशभर में घूमे। उन्होंने 2024 में राजनैतिक ठगी की। वह लोग कहते थे कि अगर तीसरी बार मोदी आए तो संविधान बदल देंगे, आरक्षण समाप्त कर देंगे। लेकिन मोदी आए, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ।
औरंगजेब के समर्थन के सवाल पर कहा कि राणा सांगा हमारे आदर्श है। दोहा सुनाते हुए बोले, 80 घाव लगे थे तन पे, फिर भी व्यर्थ नहीं थी मन में। सपा प्रमुख की ओर से इशारा करते हुए कहा कि वह उन्हें गद्दार कहते हैं और जो अपने सगे भाई का सिर काटकर पिता के सामने पहुंचा, उसका समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी जानते है योगी सरकार से पहले प्रदेश का क्या हाल था, कफ्यू के दौरान माफिया बंदूकें लेकर निकलते थे और जनता दहशत में अपने घरों में घुसती थी।

उसके बाद वह दौर भी आया जब वहीं माफिया जेल भेजे जाते थे तो उनके चेहरे की दहशत देखने के लिए जनता अपने घरों से निकलती थी। 222 अपराधी मुठभेड़ में मारे गए। कानून को चुनौती देने में 28085 इनामी अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। पहले इन्हीं अपराधियों को तत्कालीन सरकारों का संरक्षण प्राप्त था। कानून व्यवस्था के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक विकास, किसान कल्याण, सांस्कृतिक विकास समेत हर क्षेत्र में देश उन्नति कर रहा है।
यूपी में नहीं आना चाहते थे कारोबारी
जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा माफियाओं के डर से पहले यूपी में कारोबारी, उद्यमी नहीं आना चाहते थे। अब उद्यमियों का रूख प्रदेश की तरफ है। जनता तक विकास के पैसे पहुंचने में संकट था। जनता तक पैसा पहुंचने में बीच में ही कट हो जाता था, अब कट खत्म हो गया है।
फोन नहीं उठाते मेडिकल कालेज प्रिंसिपल
सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने शहर आए उच्च शिक्षा मंत्री की प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा कानपुर दक्षिण के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने मंत्री से मेडिकल कालेज प्रिंसिपल डॉ. संजय काला की शिकायत की। उन्होंने मंत्री से कहा कि प्रिंसिपल फोन नहीं उठाते है। इस पर मंत्री ने कहा, तुरंत मेरे सामने नंबर मिलाएं। फोन उठते ही मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का फोन क्यों नहीं उठाते हैं। इस पर प्रिंसिपल ने जवाब दिया कि मरीज देखते या ऑपरेशन होने के बीच रहने के कारण नहीं उठा पाता हूं। इस पर मंत्री ने कहा कि कॉलबैक किया करें। महापौर ने बीच में टोकते हुए प्रिंसिपल को फोन उठाने की बात कही।
तीन दिवसीय प्रदर्शनी का किया बखान
सेवा सुरक्षा व सुशासन नीति पर चलते प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर सरसैयाघाट स्थित वेयर हाउस परिसर में तीन दिवसीय प्रदर्शनी व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री ने किया और विभिन्न विभागों की लाभकारी योजनाओं की प्रदर्शनी के स्टालों को देखा। प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद जनप्रतिनिधियों ने जनता के लिए चालू योजनाएं और विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। जिला प्रभारी मंत्री के साथ महापौर प्रमिला पांडेय, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरूण, विधायक नीलिमा कटियार, सरोज कुरील, महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी, राहुल सोनकर, जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह आदि रहे।
योजनाओं का लाभार्थियों को मिला लाभ
उच्च शिक्षा मंत्री ने एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण व टूलकिट वितरण योजना के तहत लेदर प्रोडक्ट व्यापार के लिए इरम फातिमा, नैंसी गौतम, जोहरा फातिमा, फरहान खुर्शीद व इकरा को लाभांवित किया। होजरी एंड टेक्सटाइल ट्रेड के लिए प्रियंका, रागिनी पाल, रिया यादव, रेशमा, नेहा वाल्मीकि और सोनी पाल को लाभ मिला। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत अंजली गुप्ता, कीर्ति मिश्रा, सोनम चौहान और रिया गुप्ता और खादी ग्रामोद्योग विकास एवं सतत रोजगार प्रोत्साहन योजना से ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। प्रधानों को प्रशस्तिपत्र, अंग वस्त्र के साथ 2000 का चेक सम्मान स्वरूप मिला। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत रवीश कुमार शुक्ला को 4.25 लाख, अमित प्रजापति को 4.50 लाख, सुनील भाटिया को 4 लाख का ऋण प्रदान किया गया। एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत उत्कर्ष को 7.65 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत आकाश वर्मा को 9.50 हजार का ऋण दिया गया।
ये भी पढ़ें- कॉलर पकड़ा...थप्पड़ों की बौछार की, फिर पकड़ कर ले गई; हमीरपुर में अधिकारी की पत्नी ने ट्रैक्टर चालक को पीटा
