नैनीताल से हल्द्वानी के लिए बसों ने लगाए 72 चक्कर
.jpeg)
हल्द्वानी, अमृत विचार: गर्मी शुरू होने के साथ ही पर्यटकों को आना शुरू हो गया है। इस वजह से नैनीताल जाने वाली बसों की संख्या और उनके फेरे बढ़ा दिए गए हैं। एक दिन में ही बस से कई फेरे लगाए जा रहे हैं।
हल्द्वानी बस अड्डे पर सुबह से ही नैनीताल को जाने वाली बसों में भीड़ रही। इन दिनों पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। इस वजह से बसों की संख्या को भी बढ़ाना पड़ गया।
पहले हल्द्वानी डिपो से नैनीताल के लिए सात बसों को भेजा जाता था लेकिन मंगलवार को दो अतिरिक्त बसों को भी नैनीताल भेजा गया। कुल नौ बसों को नैनीताल भेजा गया और साथ ही फेरे भी पहले से ज्यादा रहे। एआरएम संजय पांडे ने बताया कि यात्रियों की संख्या बढ़ने पर यह निर्णय लिया गया। जैसे-जैसे संख्या बढ़ेगी बसों की संख्या और उनके फेरों को और भी बढ़ा दिया जाएगा। यही हाल नैनीताल डिपो से हल्द्वानी को आने वाली बसों का रहा। बसों ने हल्द्वानी के लिए कुल 72 चक्कर लगाए गए।
नैनीताल रोडवेज के इंचार्ज धर्मानंद जोशी ने बताया कि सप्ताहांत में यात्रियों की संख्या और भी बढ़ने का अनुमान है। वहीं, हल्द्वानी से कैंची धाम को जाने वाली बसों में ठीक भीड़ है। हल्द्वानी डिपो से सामान्य तौर पर प्रतिदिन छह बसों को कैंची धाम के रास्ते भेजा जाता है। इसमें अल्मोड़ा और बागेश्वर को जाने वाली बसें शामिल हैं। रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार अब पर्यटन सीजन शुरू होने लगा है। अगले तीन माह तक पर्यटन सीजन रहेगा। ऐसे में नैनीताल, कैंचीधाम, जागेश्चवर, रानीखेत आदि रूटों पर यात्रियों की भीड़ रहेगी।