सुहावना रहा सरोवर नगरी नैनीताल का मौसम 

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

अमृत विचार, नैनीताल: सरोवर नगरी  नैनीताल में मंगलवार को मौसम पूरे दिन सुहावना बना रहा। पूरे  दिन में चटक धूप खिलने  से गर्माहट का एहसास हुआ। मौसम विभाग की माने तो पूरे सप्ताह मौसम सुहावना बने रहने वाला है। नगर में सुबह के समय तेज हवाएं चल रही थी और दिन चढ़ने के बाद मौसम सामान्य हो गया और चटक धूप पूरे दिन गर्मी का एहसास कराती रही।

दोपहर में धूप तेज होने पर छांव की शरण लेनी पड़ी। दिन में कुछ देर के लिए हल्के बादल आए, जो जल्द ही लौट गए। राज्य मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल पूरे सप्ताह शुष्क रहने वाला है यानी मौसम सुहावना बने रहने वाला है। इधर पिथौरागढ़, चमोली व बागेश्वर में बुध व गुरुवार को हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। इधर जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहा। आद्रता अधिकतम 78 व न्यूनतम 40 प्रतिशत रही।

संबंधित समाचार