Agra News : टीसीएस प्रबंधक मानव शर्मा की खुदकुशी के मामले में पत्नी और ससुर पर 10-10 हजार का इनाम

Amrit Vichar, Lucknow Desk: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के प्रबंधक मानव शर्मा के खुदकुशी करने बाद घर छोड़कर फरार चल रही पत्नी निकिता शर्मा और ससुर नृपेंद्र शर्मा पर आगरा पुलिस ने 10-10 हजार रुपये का इनाम रख दिया है। मानव शर्मा के आत्मघाती कदम उठाए जाने के बाद ससुराल पक्ष के लोग घर से भाग निकले हैं। पहले ही पुलिस ने नृपेंद्र और उनके बेटी निकिता के खिलाफ गैर जमानत दी वारंट (Non-bailable warrant issued) जारी किया है। हालांकि, पूर्व में सास और साली की गिरफ्तारी की गई है। एसीपी सदर विनायक भोंसले का कहना है कि अगर दोनों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कुर्की की घोषणा की जाएगी।
गौरतलब है कि 24 फरवरी को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्मघाती कदम उठाने से पहले मानव शर्मा ने अपने मोबाइल से एक वीडियो भी बनाया था। इस वीडियो में मानव ने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी और उसके परिवार पर लगाया था। जब यह वीडियो मानव की बहन के हाथ लगा तब उन्होंने फौरन पुलिस से संपर्क कर कार्रवाई किए जाने की मांग की। इसके बाद मानव शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो गया। हालांकि,भाई मानव की मौत के बाद बहन ने पत्नी निकिता शर्मा और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा के तहत केस दर्ज किया गया था।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस पत्नी निकिता शर्मा ने अपनी गिरफ्तारी को रोकने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद से निकिता शर्मा और उसके पिता घर छोड़कर भाग निकले हैं। बता दें कि कई बार पुलिस ने निकिता शर्मा को बयान दर्ज कराने के लिए थाने भी बुलाया। बावजूद इसके वह थाने नहीं आई। जबकि, वह कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को रोकने के लिए याचिका लगा रही थी। एसीपी सदर का कहना है कि होली से पहले निकिता की मां और उसकी बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। निकिता के पिता और निकिता पर 10 - 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इसके बाद भी गिरफ्तारी नहीं होती है। तो कुर्की के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- बुलडोजर के साथ सपा सांसद रामजीलाल के घर पहुंची करणी सेना, राणा सांगा पर दिया विवादित बयान, पथराव में पुलिसकर्मी भी घायल