Kanpur: अधिवक्ता के घर घुसे युवक ने की फायरिंग, जांच में निकला झूठ, ये सच आया सामने...

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थाने की शास्त्री नगर चौकी क्षेत्र से दो सौ मीटर दूर मकान में रहने वाले अधिवक्ता के घर एक युवक दाखिल हुआ। इसके बाद उसने वहां पर महिला और बच्ची पर तमंचा तानकर फायरिंग कर दी। शोर मचने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और आरोपी को मौके से पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला गांव की करोड़ों की जमीन के सौदे का निकला। फिलहाल पुलिस ने फायरिंग की घटना से साफ इंकार किया है।
मूलरूप से आगरा के थाना चितराहट ग्राम पई और वर्तमान में शास्त्री नगर निवासी अरुण सिंह भदौरिया ने बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता हैं। उनके पिता संतोष सिंह भदौरिया की कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। तीन मंजिला मकान में वह परिवार के साथ रहते हैं। अधिवक्ता ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह विपिन नाम का युवक बाइक से घर आया और छिप कर एक कोने में खड़ा हो गया। लेकिन उसे बेटी ने देख लिया। इस दौरान वह बाथरूम में थे तो पत्नी के चीखने पर वह भागकर नीचे आए तो देखा कि युवक उनकी पत्नी और बेटी पर तमंचा ताने खड़ा था।
जब वह आगे बढ़ा तो युवक ने उस पर तमंचा तान दिया। अधिवक्ता ने बताया कि युवक ने दहशत फैलाने और जान से मारने की नियत से उन पर फायरिंग कर दी। लेकिन वह बाल-बाल बच गए। अधिवक्ता ने बताया कि फायरिंग के बाद वह सबको बचाने के लिए युवक से हमलावर युवक से भिड़ गए। छीनाझपटी में तमंचा दूर गिर गया इसके बाद सभी के शोर मचाने पर आसपड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। जिसके बाद उस हमलावर को पकड़ लिया गया। इसके बाद डायल 112 नंबर पर सूचना दे दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस विपिन नाम के युवक को पकड़कर थाने ले आई। जहां पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी। इस संबंध में काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया के अनुसार आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
उसने पूछताछ में बताया कि उसका पूरा नाम विपिन सिंह भदौरिया है, और वह मूलरूप रूप से ग्राम पई आगरा का रहने वाला है। बताया कि अरूण सिंह भदौरिया ने विपिन सिंह से अपने ग्राम पई में 01 हेक्टेयर जमीन करीब 1 करोड़ 10 लाख रूपये में सौदा किया था। जिसमें अरूण सिंह भदौरिया ने विपिन सिंह भदौरिया को करीब 37 लाख रुपये दिए गए हैं, बाकि का पैसा लेने के लिए वह अधिवक्ता अरूण सिंह के घर शास्त्रीनगर पहुंचा था। जिसमें अरूण सिंह के द्वारा झूठी कहानी बनाई गई कि विपिन सिंह भदौरिया द्वारा अरूण पर जानलेवा हमला किया गया। प्रथम दृष्टया अभी तक की जांच में फायर करने की घटना सत्य नही पाई गई है।