बरेली : टीवी एक्टर ने बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट गलत बनाने का लगाया आरोप, डॉक्टर से हुई नोकझोंक
आंवला, अमृत विचार। टीवी एक्टर सपना सिंह ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला में डॉक्टर पर बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट गलत बनाने का आरोप लगाकर नाराजगी जताई। इस दौरान डॉक्टर से नोकझोंक भी हुई, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
भुता के गांव रसूला निवासी सपना सिंह मुम्बई में टीवी सीरियल में अभिनय करतीं हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा सागर बरेली के इज्जतनगर की आनंद विहार कॉलोनी में मामा ओमप्रकाश के पास रहकर आठवीं कक्षा में पढ़ाई करता था। 8 दिसंबर को उसके बेटे की हत्या कर दी गई, जिसकी इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज है। आरोप लगाया कि डॉक्टर ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में कोई भी चोट के निशान नहीं दिखाए हैं, जबकि मौके के फोटो में चोटें साफ नजर आ रही हैं। वहीं डॉक्टर मोहम्मद सलीम ने बताया कि पोस्टमार्टम अज्ञात के रूप में हुआ था। उन्हें जो वास्तविक दिखा वही दर्शाया है। उनके ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण
