जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने कठुआ मुठभेड़ में शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कठुआ जिले में जारी मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी। उपराज्यपाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं जम्मू-कश्मीर पुलिस के उन वीर शहीदों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमारी मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। मैं उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ 

उन्होंने बताया कि अभी जारी मुठभेड़ में कई आतंकवादियों को मार गिराया गया है। उपराज्यपाल के कार्यालय द्वारा साझा किए गए पोस्ट में कहा गया है, ‘‘जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल अपना काम कर रहे हैं। अभियान अभी जारी है।’’ 

अब्दुल्ला ने भी पुलिसकर्मियों के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘जब हम जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अपनी जान गंवाने वाले बलविंदर सिंह चिब, जसवंत सिंह और तारिक अहमद को याद करते हैं तो हमें गर्व और दुख दोनों महसूस होते हैं।’’ 

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘उनके परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। कर्तव्य का निर्वहन करते हुए दिए गए उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ कठुआ के सुदूर जंगली इलाके में हुई मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं और तीन आतंकवादी मारे गए हैं। यह अभियान बृहस्पतिवार सुबह शुरू हुआ था और अंतिम सूचना मिलने तक यह जारी था।

यह भी पढ़ेः लखनऊः पुनर्वास केंद्र के चार बच्चों की मौत, खाना खाने से बिगड़ी तबियत, जानें क्या बोले DM

संबंधित समाचार