Kanpur: दमकल जवानों ने फायर फाइटिंग दिखाया जौहर, युवा आईपीएस ने घुड़सवारी में मनवाया लोहा, तालियों से गूंजा मैदान
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर कमिश्नरेट के बौथे स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन में दमकल जवानों ने फायर फाइटिंग में जौहर दिखाया और युवा आईपीएस ने घुड़सवारी में लोहा मनवाया। वहीं डॉग निक्सन ने भीड़ में छिपका बैठे बोर को लपक लिया। फायर सेफ्टी ड्रिल में दमकल जवानों ने आग बुझाई और फंसे लोगों को रेस्क्यू कर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। दमकल जवानों के डेमो कार्यक्रम में भी रण कौशल दिखाया। हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म ने जब 42 मीटर की ऊंचाई से पानी की बौछार की तो पुलिस लाइन मैदान पर तालियां गूंजी।
रोबोट से आग बुझाते पहली बार शहरवासियों ने देखा। इस दौरान सीएफओ दीपक शर्मा, एफएसओ कैलाश चंद्रा, एफएसएसओ परमानंद पांडेय और प्रदीप शर्मा आदि रहे। इसके बाद ही प्रदर्शनी में नौ घोड़ों ने करतब दिखाए। आईपीएस अरुण कुमार यश ने चेतक पर सवार होकर सात बाधाओं को धड़ाधड़ पार किया। एसआई दिलशाद अहमद मोहित राणा व विशाल ने भी घुड़सवारी में करतब दिखाए।
यह भी पढ़ें- Kanpur: हैलट में हुई डॉक्टर और पैरामेडिकल में मारपीट, प्राचार्य ने कहा ये...
