कासगंज: अस्पतालों में बढ़ रहे सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीज
कासगंज, अमृत विचार : मौसम परिवर्तन के साथ ही सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अस्पतालों में उपचार के लिए मारामारी हो रही है। सुबह से ही मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। प्रतिदिन पंजीकरण बढ़ते जा रहे है।
गुरुवार को जिला अस्पताल पर मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या मरीज इलाज को पहुंचे। रजिस्ट्रेशन से लेकर चिकित्सकों को दिखाने के लिए मरीजों को लंबी कतार लगानी पड़ी। इससे उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा। शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कस्बों स्वास्थ्य केंद्रों पर भी भीड़ उमड़ रही है। वायरल बुखार के साथ ही मलेरिया ने भी पैर पसार लिए हैं। बुखार आने पर अब मरीज लापरवाही नहीं बरत रहे। वे इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों की दौड़ लगाने लगे हैं।
सुबह अस्पताल खुलने के साथ ही मरीज अपना इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए। अस्पताल खुलने तक सैकड़ों मरीजों ने अपना इलाज कराया। मरीजों की भीड़ के चलते जिला अस्पताल पर लंबी कतारें लग गईं। पहले मरीजों को अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाइन लगानी पड़ी। जैसे-तैसे मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जब वे दिखाने के लिए चिकित्सक के पास पहुंचे तो वहां भी उनको लाइन में लगना पड़ा। दवा घर पर भी मरीजों को बिना लाइन के दवा नहीं मिल सकी। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा सोरों, सहावर, गंजडुंडवारा, अमांपुर, पटियाली सिढ़पुरा के स्वास्थ्य केंद्रों पर भी मरीजों की काफी भीड़ रही।
आंकड़ा एक नजर में-
1139 मरीजों ने जिला अस्पताल में कराया पंजीकरण।
235 मरीजों ने शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया पंजीकरण।
225 वायरल फीवर के मरीज।
228 सांस रोगी मरीजो की संख्या।
46 मरीज डायरियां के।
मौसम बदल रहा है इसलिए मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लोग एक साथ पंखे और ठंडे पेय पदार्थ का सेवन न करें। मौसम से बचने के लिए अभी सावधानी बरतें। शरीर में किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर जिला अस्पताल में उपचार कराएं- डॉ. संजीव सक्सेना, सीएमएस।
यह भी पढ़ें- कासगंज में कुत्तों और बंदरों का आतंक, स्वास्थ्य केंद्र पर बढ़ी भीड़
