मुस्कान, प्रगति के बाद अब मुजफ्फरनगर की पिंकी ने पति को रास्ते से हटाने की कोशिश: काफी में दिया जहर, बहन ने दर्ज कराई प्राथमिकी....जानिए क्या है पूरा मामला
Attempt to murder husband in Muzaffarnagar : मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड के बाद प्रदेश के अलग-अलग जिलों से ऐसे चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं, जो पति-पत्नी की बुनियाद को हिलाकर सवाल खड़े कर रहे हैं। मुस्कान, प्रगति के बाद अब मुजफ्फरनगर की पिंकी ने प्रेम सम्बन्धों में बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने की कोशिश की। दो साल पहले पिंकी की शादी अनुज कुमार से हुई थी। आरोप है कि उसने कॉफी में जहर मिलाकर पति की जान लेने की साजिश रची। हालांकि, इस सनसनीखेज मामले में बहन की लिखित शिकायत पर पुलिस ने पिंकी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
खतौली क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव के मुताबिक, भायंगी गांव निवासी अनुज शर्मा की शादी दो साल पहले गाजियाबाद के लोनी थाना अंतर्गत पिंकी शर्मा उर्फ सन्नो से हुई थी। बहन मीनाक्षी ने बताया कि भाई अनुज मेरठ के एक अस्पताल में नौकरी करता है। शादी के कुछ महीने बाद पिंकी और अनुज में झगड़ा होने लगा। भाई का शक था कि पत्नी पिंकी किसी और से भी बात करती है। कई बार भाई ने पिंकी को समझाने की कोशिश की, लेकिन पिंकी पर किसी बात का भी फर्क नहीं पड़ता था। बहन का आरोप है कि जब भाई नौकरी पर चला जाता तो पिंकी घंटो मोबाइल पर प्रेमी से बात करती थी। हालात इतने बिगड़ चुके थे कि पिंकी ने भाई पर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए लोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग करवाते हुए दम्पति के बीच सुलह-समझौता करवा दिया था।
बहन का कहना है कि एक दिन भाई ने पिंकी का मोबाइल छीनकर उसके प्रेमी से मैसेज और फोटोग्राफ देख लिए थे। पिंकी का प्रेमी कोई और नहीं बल्कि उसका रिश्तेदार था। आरोप है कि गत 25 मार्च को पिंकी ने भाई को कॉफी में जहर देकर प्रेम-सम्बन्धों की राह से हटाने की कोशिश की। कॉफी पीते ही भाई अनुज की तबीयत खराब हो गई और जिसके बाद भाई को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। डॉक्टरों ने अनुज को आईसीयू में रखा है। उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
खतौली क्षेत्राधिकारी का कहना है कि बहन मीनाक्षी की लिखित शिकायत पर पिंकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल, पिंकी की तलाश जारी है। कुछ ग्रामीणों के अनुसार पिंकी को शादी के लिए मजबूर किया गया था, जबकि उसका किसी दूसरे व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था। पुलिस सूत्र ने बताया, ‘‘दो साल पहले अनुज कुमार के साथ शादी के बावजूद उसने अपने प्रेमी के साथ कथित तौर पर संबंध जारी रखा।
