DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते की दर में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को यहां हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की दर 53 से बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगी। इससे 48.66 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। इससे केन्द्रीय खजाने पर वार्षिक 6614 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। महंगाई भत्ते की नई दरें इस वर्ष पहली जनवरी से लागू होंगी। सरकार ने एक बयान में कहा कि महंगाई भत्ते की नई दरें सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में निर्धारित और स्वीकृत फार्मूले के तहत तय की गई हैं।

ये भी पढ़ें- Earthquake : शक्तिशाली भूकंप से इमारतें ढेर, लोग चीखते-चिल्लाते भागे...देखिए म्यांमार भूकंप के Photos

संबंधित समाचार