बहराइच ने हासिल की बड़ी उपलब्धि: 86 ग्राम पंचायतें हुईं टीबी मुक्त, डीएम करेंगी सम्मानित
बहराइच। टीबी मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में बहराइच जिले ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे लगातार जांच अभियानों, ग्रामीणों की जागरूकता और ग्राम प्रधानों के सहयोग से वर्ष 2025 में जिले की 86 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है।
इन पंचायतों के ग्राम मुखियाओं को आज महाराजा सुहेलदेव स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बलार्क चिकित्सालय के सभागार में जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार शर्मा ने बताया कि बेहतर देखरेख और पोषण सहायता के कारण टीबी से ठीक हुए मरीजों के गांवों में सर्वे कराया गया। प्रत्येक 1000 की आबादी पर 30 संभावित टीबी मरीजों की जांच की गई।
सर्वे में 86 ग्राम पंचायतें ऐसी पाई गईं, जहां एक भी टीबी मरीज नहीं मिला या केवल एक मरीज मिला। पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने इन पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया। इस अवसर पर इन पंचायतों के ग्राम प्रधानों को सम्मानित किए जाने से उनके योगदान को पहचान मिलेगी, जिससे अन्य पंचायतें भी प्रेरित होंगी और टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को तेजी से हासिल करने में मदद मिलेगी।
जिलाधिकारी ने इस सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग, ग्राम प्रधानों और स्थानीय नागरिकों का धन्यवाद किया और सभी को टीबी मुक्त भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि केवल एक शुरुआत है, और भविष्य में अन्य पंचायतों को भी इस मुहिम में शामिल करके टीबी के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-मेरठ सौरभ हत्याकांड: भाजपा नेताओं ने की मीम्स और पोस्ट की बाढ़ की कड़ी निंदा, कहा- लाइक और कमेंट....
