IIT Kanpur को मिला नेशनल इलेक्चुअल अवॉर्ड; प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल बोले- हम सभी के लिए यह गर्व की बात...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

नवाचार और बौद्धिक संपदा को लेकर मिला अवॉर्ड

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर को भारतीय शैक्षणिक संस्थान - पेटेंट के लिए प्रतिष्ठित नेशनल इलेक्चुअल प्रॉपर्टी (आईपी) अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड नवाचार और बौद्धिक संपदा में बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया गया है। 

संस्थान को ‘डब्लूआईपीओ’ उपयोगकर्ताओं के लिए ‘डब्लूआईपीओ’ नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। दिल्ली में आयोजित एक समारोह में यह अवॉर्ड आईआईटी के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने ग्रहण किया। उनके साथ आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर के रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट ऑफिसर अंशु सिंह भी मौजूद रहे।

आईआईटी निदेशक प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा कि आईआईटी कानपुर में हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि हमारे प्रयासों को इस राष्ट्रीय पुरस्कार से मान्यता मिली है। हमारे संकाय, शोधकर्ताओं और छात्रों ने लगातार अपनी नवाचार की सीमाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है। 

संस्थान की ओर से बताया गया कि पेटेंट दाखिल करने और लाइसेंसिंग में आईआईटी कानपुर की निरंतर सफलता ने नवाचार के प्रमुख बदलाव के रूप में इसकी भूमिका को और मजबूत किया है। 2024 में संस्थान ने एक वर्ष में सबसे अधिक बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) दाखिल किए हैं। 1,229 आईपीआर दाखिल करने और 860 की स्वीकृत के साथ, आईआईटी कानपुर ने अनुसंधान और तकनीकी प्रगति में अग्रणी भूमिका निभाई है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में मरियमपुर-सचान चौराहा तक थ्री लेन फ्लाईओवर; पहले चार लेन का फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था...

संबंधित समाचार