Kanpur: बड़ी ईदगाह में नमाज के दौरान बदला रहेगा यातायात; चांद के अनुसार सोमवार या मंगलवार को होगी नमाज
सुबह छह बजे से नमाज समाप्त होने तक डायवर्जन लागू
कानपुर, अमृत विचार। चंद्र दर्शन के अनुसार सोमवार या मंगलवार को ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जाएगी। बड़ी ईदगाह बकरमंडी में नमाजियों की भीड़ को देखते हुए प्रात: 6 बजे से नमाज समाप्त होने तक यातायात डायवर्ट रहेगा।
इधर रास्ता बंद है, उधर से जाएं
- लाल इमली चौराहा की ओर से आने वाला यातायात कर्नलगंज चौराहा से बायें मुड़कर बजरिया चौराहा (बकरमंडी ढाल) की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि कर्नलंगज चौराहा से शनिदेव मंदिर तिराहा होते हुए जाएगा।
- गोल चौराहा/हैलट की ओर से आने वाले वाहन बेनाझाबर तिराहा से सीधे ईदगाह चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन बेनाझाबर तिराहा से बायें मुड़कर चांदनी नर्सिंग होम के सामने से होकर जाएंगे।
- जरीब चौकी (पी-रोड) की ओर से आने वाला यातायात रामबाग चौराहे से बजरिया चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि रामबाग चौराहा से बायें मुड़कर ब्र्हमनगर चौराहा की ओर जाएगा।
- 80 फिट रोड की ओर से आने वाले वाहन ब्रह्मनगर चौराहा से बायें मुड़कर ईदगाह चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन ब्रह्मनगर चौराहे से आगे रामबाग तिराहा से दाहिने मुड़कर पी रोड होते हुए चलेंगे।
- छ: बंगलिया चौराहा की ओर से आने वाले वाहन मकरार्वटगंज ढाल से दाहिने ईदगाह चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मकरावर्टगंज ढाल से आगे शनिदेव मंदिर तिराहा से बायें मुड़कर चलेंगे।
- लकड़मंडी रोड की ओर से आने वाले वाहन कायस्थाना चौराहा से आगे बजरिया/बकरमंडी ढाल की ओर नहीं जा सकेंगे।
यहां करें अपने वाहन पार्क
- लाल इमली चौराहा की ओर से आने वाले नमाजी अपने वाहन चुन्नीगंज चौराहा से आगे शनिदेव मंदिर तिराहा वाली रोड पर सड़क के दोनों ओर पार्क करेंगे।
- गोल चौराहा/हैलट की ओर से आने वाले नमाजी अपने वाहन वीरेंद्र स्वरूप ग्राउंड में पार्क करें।
जरीब चौकी ( पी रोड) की ओर से आने वाले नमाजी अपने वाहन रामबाग तिराहा से पहले 80 फिट रोड पर सड़क के दोनों ओर पार्क करें।
- छ: बंगलिया चौराहा की ओर से आने वाले नमाजी अपने वाहन मकरार्वटगंज ढाल से शनिदेव मंदिर तिराहा तक सड़क के दोनों ओर पार्क करें।
- हलीम कॉलेज चराहा (नाला रोड) की ओर से आने वाली नमाजी अपने वाहन सीसामऊ चौराहा से पहले नाला रोड पर सड़क के दोनों ओर पार्क करें।
- लकड़मंडी रोड की ओर से आने वाले नमाजी अपने वाहन कायस्थाना रोड से पहले लकड़मंडी रोड पर दोनों ओर पार्क करें।
ये भी पढ़ें- IIT Kanpur को मिला नेशनल इलेक्चुअल अवॉर्ड; प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल बोले- हम सभी के लिए यह गर्व की बात...
