महोबा में नशेबाज बेटा बना 'हैवान'; लाठी-डंडों से पीटकर पिता को उतारा मौत के घाट, चीखने पर भी नहीं रुका...
महोबा, अमृत विचार। कोतवाली कुलपहाड़ के ग्राम मगरौल कला में एक नशेड़ी बेटे ने सोते समय अपने पिता पर लाठी-डंडो से हमला कर हत्या कर दी। पिता की मौत के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। पुलिस हमलावर की तलाश मे जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
ग्राम मगरौल कला निवासी राम पाल अहिरवार 60 शनिवार की शाम को घर पर खाना खाने के बाद सो गया था, तभी रात में बेटे ने पिता पर लाठी-डंडो से हमला कर दिया। जिससे पिता की मौत हो गई। परिजनों के घटना के समय गहरी नींद में सोने के कारण किसी को भनक तक नही लगी। सुबह जब परिजनों ने वृद्ध को देखा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, घर के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की।
पुलिस उपाधीक्षक हर्षिता गंगवार ने बताया की मंगरौल कलां गांव में दलित युवक रमा शंकर अहिरवार ने अपने पिता 60 वर्षीय राम पाल की सोते समय लाठी से पीट कर हत्या कर दी और भागकर फरार हो गया। सीओ कुलपहाड़ ने बताया कि घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है की आरोपी रमाशंकर नशेड़ी और नकारा किस्म का व्यक्ति है।
वह दिन भर कोई काम न करके फालतू घूमता फिरता रहता था, पिता रामपाल उसे खेत में काम काज करने के लिए कई बार कह चुके थे। बेटे के कोई काम न करने पर शनिवार की रात भी दोनों के बीच खासी बहस हुयी, जिससे नाराज होकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
