कानपुर में युवक बना साइबर ठगी का शिकार: आरोपियों ने दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर फंसाया, हड़पे इतने रुपये...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर दो फर्जी कंपनियों ने एक युवक को फंसा लिया। पीड़ित से ईमेल बनवाकर दस्तावेज मंगाए गए इसके बाद वेरीफिकेशन के नाम पर 28,600 नकदी ट्रांसफर कराकर साइबर ठगी कर ली गई। पीड़ित ने साइबर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
   
अमृतसर पंजाब के मजीठा रोड के गोकल नगर निवासी विकास शर्मा ने साइबर थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि कुछ समय से नौकरी की तलाश में थे। फरवरी 2025 में ईलाइट ग्लोबल कैरियर्स वेबसाइट पर सर्च किया तो दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर बंद बताने लगे। 14 फरवरी को ईलाइट ग्लोबल से कॉल आया, जिसमें बताया गया कि उनके पास दुबई में नौकरी है। 

उन्होंने कहा कि, वो टेक्स्ट संदेश के माध्यम से एक ईमेल भेजेंगे, और उस ईमेल में उनको अपने पासपोर्ट और रिज्यूम समेत अपने दस्तावेज भेजने होंगे। 19 फरवरी को दिए नंबरों पर कॉल किया तो बताया कि कुछ दिनों के भीतर उनकी कंपनी के एचआर विभाग से कॉल आएगा। 1 मार्च को फिर कॉल आया जिसमें एचआर विभाग से स्मृति नाम बताया। उन्होंने कंपनी का फर्म भरने और दस्तावेज ईमेल करने के लिए कहा। पीड़ित के अनुसार स्मृति ने दावा किया कि उसकी कंपनी ईलाइट ग्लोबल फोन पर इंटरव्यू कन्डक्ट करवाएगी ओर वो कंपनी दुबई में स्थित है। 

उसने कहा कि मुझसे रेडिफ मेल पर ईमेल आई़डी बनाने के लिए अनिवार्य कहा गया। 4 मार्च को स्मृति ने मेल पर एक ईमेल भेजा। जिसमें कहा गया कि रिवोली ग्रुप दुबई से इंटरव्यू के लिए कॉल आएगी। दोपहर 3:30 बजे कॉल आई। जिसने 20 मिनट्स तक इंटरव्यू लिया। इसके बाद 1-2 दिन तक  कान्फर्मेशन होने की बात कही। 7 मार्च को उसी नंबर फोन आया और बताया गया कि उनकी नौकरी लग गई है। 10 मार्च को रिवोली ग्रुप दुबई की ईमेल और फोन कॉल से दस्तावेजों को सत्यापित करने का निर्देश दिया। बताया गया कि डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए कंपनी के खाते में 28,600 रुपये जमा करवाने पड़ेंगे। बताया कि विदेश मंत्रालय भारत से वेरीफिकेशन होने के बाद रुपये वापस कर दिए जाएंगे। 

जब उन्हें कुछ संदेह हुआ तो गुरुग्राम में दिए गए पते का दौरा किया, लेकिन वहां कोई कार्यालय नहीं था। इसके बाद स्मृति ने बताया कि उनका कार्यालय गुरुग्राम से कानपुर शिफ्ट हो गया है। पीड़ित के अनुसार कूटरचित दस्तावेजों से रिवोली ग्रुप और ईलाइट ग्लोबल फर्जी ईमेल का उपयोग करके साइबर धोखाधड़ी करके नौकरी का घोटाला करके पैसा लूट रहे हैं। उनके पास सभी रिकर्डिंग, ईमेल, टेक्स्ट संदेश, व्हाट्सएप चैट और भुगतान पर्ची के सबूत के रूप में है। इस संबंध में साइबर इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर धोखाधड़ी, जाली दस्तावेजों को तैयार करना और आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- कानपुर में बोले डॉक्टर- मरीजों का त्वरित और प्रभावी उपचार जरूरी, कार्यशाला में इन बातों पर हुई चर्चा...

 

संबंधित समाचार