Kanpur: 9.40 लाख रुपये के क्रेडिट लोन से युवक ने खरीदी कार, फिर हुआ फरार, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में बैंक से 9.40 लाख रुपये का क्रेडिट लोन कराकर युवक ने कार खरीदी। इसके बाद कुछ महीने किस्तें देकर वह कार लेकर फरार हो गया। घटना के बाद बैंक प्रबंधक ने न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
चकेरी के सनिगवां स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक अजय कुमार दांगी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 14 जुलाई 23 को न्यू आजाद नगर निवासी विशाल गौड़ ने बैंक से 9.40 लाख का क्रेडिट लोन लिया। जिससे विशाल ने एक कार खरीदी। इसके बाद उसने 26 फरवरी 24 तक लोन की किश्तें जमा कीं। इसके बाद लोन का भुगतान करना बंद कर दिया। फिर बैंक टीम वसूली के लिए उस पते पर गई। लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला।
इस पर शाखा प्रबंधक 20 मई 24 लोन की रकम वसूली के लिए खरीदी कार सीज करने के लिए पहुंचे। तब पता चला कि वह कार समेत फरार चल रहा है। प्रबंधक ने बताया कि भुगतान न होने से किश्तें लोन ब्याज समेत 9.64 लाख हो गया। शाखा प्रबंधक का आरोप है, कि चकेरी पुलिस ने शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद न्यायालय की शरण ली। चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
