लखीमपुर खीरी: दिनदहाड़े घर में घुसकर तीन महिलाओं ने लूटे लाखों के जेवर, ड्राइवर समेत तीन गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शिवाला पुरवा में रविवार को दिनदहाड़े एक ऑटो पर सवार होकर पहुंचीं तीन महिलाओं ने घर में घुसकर अकेली महिला की गर्दन पर चाकू रखकर नगदी और लाखों के जेवर लूट लिए।
हालांकि देर शाम पुलिस ने ऑटो तलाश कर उसके चालक के साथ तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। इनमें दो महिलाएं शाहजहांपुर और एक बरेली की निकली। ऑटो ड्राइवर पसगवां (लखीमपुर) का रहने वाला है।
बड़े किसानों में गिने जाने वाले रामकिशोर पांडेय का मकान शिवाला पुरवा में गढ़ी रोड पर है। रविवार को वह किसी काम से बाहर गए हुए थे। पत्नी वंदना पांडेय घर पर अकेली थीं। वंदना के मुताबिक दोपहर करीब 12:30 बजे घर के सामने एक ऑटो से तीन महिलाएं उतरीं। घर का गेट खुला था।
तीनों ऑटो ड्राइवर के साथ घर के अंदर घुस आईं। एक महिला ने उसकी गर्दन पर चाकू रखकर गला काटने की धमकी देते हुए नगदी-जेवर निकालने को कहा। कुछ ही देर में कई जेवर और करीब 10 हजार की नकदी लूटकर महिलाएं ऑटो में बैठकर भाग निकलीं।
सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की तो पता चला कि पड़ोस के एक व्यक्ति ने शक होने पर उस ऑटो का फोटो खींच लिया था जिससे तीनों महिलाएं पहुंची थीं। उसी के जरिए पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर ऑटो की तलाश शुरू की।
कई घंटे बाद पुलिस ने फरधान क्षेत्र के मनिकापुर तिराहे के पास ऑटो तलाश कर शाहजहांपुर के खटीकना इलाके की रहने वाली रेनू, मुंडा उर्फ ओमवती और बरेली कैंट के गांव मोहनपुर नकटिया निवासी लक्ष्मी के साथ पसगवां निवासी ऑटो चालक मोनू को गिरफ्तार कर लिया। उनसे लूटा गया कैश और जेवर भी बरामद हो गए। पुलिस चारों को कोतवाली लाकर पूछताछ कर रही है।
