कानपुर में नए सत्र से आठ स्कूलों में कौशल विकास प्रशिक्षण; इन क्लास के बच्चाें को किया जाएगा शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। नए सत्र से शहर के 8 माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से होगा। फिलहाल जिले में 4 स्कूलों में बच्चों का पंजीयन शुरू हो गया है। बाकी स्कूलों के लिए बच्चों की रुचि का सर्वे शुरू हो रहा है।   

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से यह प्रशिक्षण स्कूली बच्चों को दिया जाएगा। इन 8 स्कूलों में विभिन्न ट्रेड प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध होंगे। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जिला प्रबंधक संजय कुमार सिंह ने बताया कि स्कूलों में बच्चों के रुझान के आधार पर ट्रेड बच्चों तक पहुंचाए जाएंगे। 

इनमें छात्राओं के लिए ऐसे ट्रेड को शामिल किया गया है जो उनके लिए रोजगार में भी सहायक हो सकेंगे। मिशन के तहत 12 स्कूलों में प्रशिक्षण दिया जाना है। इनमें 4 में पंजीकरण की शुरुआत हो गई है। 8 स्कूलों में जल्द प्रशिक्षण शुरू होगा। मिशन के तहत दिए जाने वाले प्रशिक्षण कक्षा 9 व 11 के बच्चों के लिए होगा। बच्चों को स्कूल में ही अतिरिक्त समय में यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

इन स्कूलों में प्रशिक्षण

जीआईसी हाई स्कूल खेरसा, राजकीय हाई स्कूल भौती, जीआईसी चुन्नीगंज, जीजीआइ्रसी सिंहपुर, कानपुर महिला इंटर कॉलेज स्वरूप नगर, राजकीय हाईस्कूल बीबपुर बिल्हौर, राजकीय हाईस्कूल जहांगीराबाद, राजकीय इाईस्कूल रायगोपालपुर। 

चार स्कूलों में पंजीकरण शुरू

मिशन की ओर से मार्च में जिले के 4 छात्राओं के स्कूलों में प्रशिक्षण के पंजीकरण की शुरुआत की गई है। इन स्कूलों में जीजीआईसी चुन्नीगंज, कन्या इंटर कॉलेज किदवई नगर, जीजीआईसी नर्वल और जीजीआईसी घाटमपुर हैं। जिन स्कूलों में प्रशिक्षण की शुरुआत हुई है इनमें छात्राओं को ब्यूटी एंड वेलनेस और फाइनेंस संबंधी ट्रेड का छात्राओं को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Eid-ul-Fitr 2025; कानपुर में सकुशल ढंग से संपंन्न हुई नमाज; CCTV और ड्रोन से निगरानी, DM, पुलिस कमिश्नर ने दी बधाई, देखें- PHOTOS

संबंधित समाचार