मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, 22 दुकानें सील, पीड़ितों से की मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

अमृत विचार, हल्द्वानी। जनपद देहरादून में कुट्टू के आटे से कई लोगों के बीमार होने के प्रकरण में मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया। मुख्यमंत्री ने पीड़ितों से मुलाकात की और प्रकरण की जानकारी ली। इसके बाद जिलाधिकारी देहरादून और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए।  

पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए 2 घंटे के भीतर 22 दुकानों और स्टोरों पर रेड कर उन्हें सील कर दिया, जहां से कुट्टू के आटे को खरीदा गया था, जिससे लोगों का स्वास्थ्य खराब हुआ था। पुलिस टीम ने इन दुकानों और स्टोरों से संबंधित खाद्य पदार्थों को भी सीज किया, जिनमें मिलावट किए जाने की संभावना थी।

अब तक की पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि कुट्टू के आटे का मुख्य सप्लायर सहारनपुर है। इस मामले में सहारनपुर के जिलाधिकारी से संपर्क किया गया है और सप्लायर के गोदाम पर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही, देहरादून से भी एक पुलिस टीम को सहारनपुर भेजा गया है, जहां आगामी कार्यवाही की जा रही है।  

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे