Saharanpur News : कुछ युवकों ने ईद की नमाज के बाद फिलिस्तीन झंडा लहराया
सहारनपुर : सहारनपुर के अंबाला रोड पर स्थित ईदगाह में सोमवार की सुबह ईद की नमाज अदा करने के बाद कुछ युवकों ने फिलिस्तीन झंडा लहराया और नारेबाजी की। इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) व्योम बिंदल ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो हमारे संज्ञान में आया है जिसमें कुछ युवक एक अन्य देश का झंडा लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।
ईद की नमाज के बाद ईदगाह पर कुछ युवक हाथों में दूसरे देश के झंडे लेकर नारेबाजी करने लगे। अधिकारियों ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच करके उन युवकों की पहचान की जा रही है। जांच के बाद जिला प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- सहारनपुर : भाजपा नेता ने पत्नी-बच्चों को मारी गोली, तीनों बच्चों की मौत, महिला की हालत नाजुक
