उन्नाव: युवक ने पत्नी पर ड्रम में भरने की धमकी देने का लगाया आरोप
उन्नाव, अमृत विचार। शहर के मोतीनगर मोहल्ला निवासी एक प्राइवेट शिक्षक ने अपनी पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाया है। पति के मुताबिक, उसकी पत्नी का किसी से प्रेम-प्रसंग है। इसके चलते वह अक्सर घर से गायब रहती है। विरोध करने पर वह मारपीट पर उतारू हो जाती है।
पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसके अलावा उसके बेटे और मां से भी अभद्र व्यवहार करती है। आरोप लगाया कि रविवार को पत्नी ने उसे ड्रम में भरने और सीमेंट खरीदकर लाने की धमकी दी है। युवक द्वारा कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए हैं। हालांकि, अमृत विचार ऐसे किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। एसपी दीपक भूकर ने पूरे मामले की जांच महिला थाना प्रभारी को सौंपी है। एसओ महिला थाना रेखा सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। मामले की गहनता से जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें- उन्नाव: निराला पार्क के पास दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
