Waqf Amendment Bill: सड़को से लेकर सोशल मीडिया तक प्रशासन एक्टिव, वक्फ संशोधन बिल पेश को लेकर यूपी में हाई अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः वक्फ संशोधन बिल बुधवार यानी की आज लोकसभा में पेश किया जाएगा। जिसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश में पुलिस को अलर्ट मोड़ में है। यूपी पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को एक्टिव रहने के निर्देश दिए हैं साथ ही अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने को कहा है। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए भी कहा गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह, भड़काऊ बयानबाजी और आपत्तिजनक पोस्ट पर सख्त एक्शन लेने को कहा है।

डीजीपी के आदेश के बाद यूपी के कई जिलों में पुलिस ने सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाली। दरअसल, विपक्ष वक्फ संशोधन बिल का जबरदस्त विरोध कर रहा है। ऐसे में अगर किसी राजनीति दल के प्रदर्शन की आड़ में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए ये कदम उठाया गया है। संवेदनशील इलाकों में पीएसी (PAC) और आरएएफ की तैनाती भी की गई है। राजधानी लखनऊ में लोकभवन, विधानसभा, परिवर्तन चौक और हजरत गंज इलाके जैसे जहां घटनाओं की अशंका अधिक रहती है वहां पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

बता दें कि 2019 में नागरिकता संशोधन बिल (CAA) के विरोध में राजधानी लखनऊ के जिन इलाकों में हिंसा और तोड़फोड़ हुई थी, वहां विशेष तैर पर सतर्कता बरती जा रही हैं। पुलिस कर्मियों को शादी वर्दी में भी तैनात भी किया गया है। इसके अलावा पुलिस लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेः 2 अप्रैल का इतिहासः भारतीय क्रिकेट के जनक 'रणजीत' का आज के दिन ही हुआ था निधन

संबंधित समाचार