राजस्थान आतंकी साजिश मामले का मुख्य आरोपी तीन साल बाद मध्यप्रदेश में गिरफ्तार, 5 लाख का था इनाम 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रतलाम। मध्यप्रदेश पुलिस ने कथित आतंकी साजिश के तहत राजस्थान में विस्फोटकों की जब्ती से संबंधित 2022 के मामले के मुख्य आरोपी फिरोज खान को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने खान को इस मामले में ‘‘सबसे वांछित’’ आरोपी घोषित किया था और उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। 

पुलिस ने राजस्थान के निम्बाहेड़ा कस्बे में 28 मार्च 2022 को एक चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की थी। रतलाम जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार ने बताया, "खान एनआईए को वांछित था, वह गिरफ्तारी से बचता रहा। उसे एक गुप्त सूचना के आधार पर रतलाम में उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया गया है। वह मामले में तीन साल से फरार था।’’ 

अधिकारी ने बताया कि उसे मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी रतलाम के आनंद कॉलोनी स्थित घर में आ रहा है, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। एनआईए को उसकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी गई है। 

उन्होंने बताया कि 2022 में राजस्थान से विस्फोटकों की बरामदगी जयपुर में विस्फोट करने की योजना का हिस्सा थी। विस्फोटकों की बरामदगी के बाद पुलिस ने मौके से सैफुल्लाह, जुबैर और अल्तमश को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के बाद विस्फोट के मास्टरमाइंड इमरान और उसके साथियों को भी एनआईए ने पकड़ लिया, लेकिन फिरोज खान अब तक फरार था। कुमार ने बताया कि इसके साथ ही मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

ये भी पढ़ें- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन विधेयक का किया विरोध, कहा- वक्फ संपत्तियों के लिए सही नहीं है बिल

संबंधित समाचार