मेडिकल कॉलेज 5 डॉक्टर साक्षात्कार देने पहुंचे
हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए डॉक्टर पहुंचे। बुधवार को सीनियर रेजीडेंट व जूनियर रेजीडेंट पद के लिए साक्षात्कार हुए। प्राचार्य डॉ.अरुण जोशी ने बताया कि कुल 15 डॉक्टरों ने साक्षात्कार हिस्सा लिया। इसमें सीनियर रेजीडेंट के लिए पैथोलॉजी में 1 व एनाटॉमी विभाग में 1 और 13 ने जूनियर रेजीडेंट के लिए साक्षात्कार दिया।
