आईपीएल 2025 : बटलर के तूफान में उड़ा बेंगलुरु, गुजरात आठ विकेट से जीता

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 14वें मैच में बुधवार को गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरू स्थित एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे, जिसे गुजरात ने 18वें ओवर में हासिल कर लिया।

दरअसल, मोहम्मद सिराज (19 रन पर तीन विकेट) के नेतृत्व में धारदार गेंदबाजी आक्रमण के बाद जॉस बटलर (73 नाबाद), साई सुदर्शन (49) और शरफेन रदरफोर्ड (3 नाबाद) के विस्फोटक प्रदर्शन की बदौलत गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को उनके घरेलू मैदान में आठ विकेट से हराया है।

इस जीत के साथ गुजरात अंकतालिका में बेंगलुरु के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गया है। बेंगलुरु के अब तक खेले गए तीन मैचों में यह पहली हार है, जबकि गुजरात भी अपने तीन मैचों में एक मुकाबला गंवा चुका है।

बेंगलुरु ने गुजरात को दिया 170 रन का लक्ष्य

शीर्ष क्रम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लियम लिविंगस्टन (54), जितेश शर्मा (33) और टिम डेविड (32) की दमदार पारियों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आठ विकेट पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया।

कोहली को देखने आए प्रशंसकों को आज निराशा हाथ लगी

चौका लगाकर खाता खोलने वाले कोहली अरशद खान की लेग स्टंप पर गिरी बैक ऑफ गुड लेंथ गेंद को पुल करने के प्रयास में डीप स्क्वायर लेग के पास प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों लपके गए। उनके आउट होते ही दर्शक दीर्घा पर सन्नाटा छा गया।

फिल साल्ट (14), विराट कोहली (7), देवदत्त पडिक्कल (4) और कप्तान रजत पाटीदार (12) के तौर पर बेंगलुरु का शीर्ष क्रम सातवें ओवर तक 42 रन जोड़कर पवेलियन लौट चुका था। ऐसे मुश्किल समय में लिविंगस्टन और शर्मा ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड को बढ़ाया। ढीली गेंदों पर प्रहार और सिंगल-डबल के जरिए दोनों बल्लेबाज अर्धशतकीय भागीदारी पूरी कर चुके थे। इस बीच साई किशोर की गेंद को समझने में चूक गए और लांग ऑन पर तेवतिया ने उनका कैच लपक लिया।

नए बल्लेबाज कृणाल पंड्या किशोर का एक और शिकार बने जब उन्होंने कैरम बॉल पर रिटर्न कैच थमा दिया। इस बीच लिविंगस्टन ने अपना अर्धशतक पूरा किया।

आखिरी के पांच ओवरों में लिविंगस्टन और टिम डेविड ने गियर बदलते हुए रन की बौछार कर दी। दोनों ने मैदान के हर कोने में चौके-छक्के लगाए। लिविंगस्टन 19वें ओवर में मो सिराज की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए, वहीं डेविड पारी के आखिरी ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए। आखिरी ओवर में डेविड ने 19 रन जोड़कर अपनी टीम के लिए एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया।

गुजरात के लिए मो सिराज ने मात्र 19 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए, जबकि साई किशोर को दो विकेट मिले। अन्य तीन विकेट प्रसिद्ध कृष्णा, अरशद खान और इशांत शर्मा ने बराबर-बराबर बांट लिए।

संबंधित समाचार