पीलीभीत: पुरानी रंजिश में भिड़े दो पक्ष, चली गोलियां, पुलिस ने चार को पकड़ा 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बीसलपुर, अमृत विचार: पुरानी रंजिश के चलते दो  पक्ष आमने-सामने आ गए।  गाली-गलौज के बाद जमकर मारपीट हुई।  इस दौरान  फायरिंग भी हुई। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। 

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरखडी में बुधवार शाम साढ़े सात बजे पुरानी रंजिश को लेकर ट्रैक्टर निकालने की बात पर कहासुनी हुई।  विवाद को लेकर एक पार्टी की ओर से रवि वर्मा,  दुष्यंत और  दूसरी पार्टी की ओर से दीप सिंह व जयपाल में  कहासुनी हुई। उसके बाद दोनों पक्षों में गाली गलौज हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया।  

सूचना मिलने पर  पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने एक पक्ष के रवि वर्मा, दुष्यंत कुमार व दूसरे पक्ष के दीप सिंह, जयपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि ग्राम बरखडी में दो पक्षों में झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी चार लोग हिरासत में ले लिये गए है। जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: पीटीआर में फिर भड़की आग...दमकल टीम और किसान बुझाने में जूझे

संबंधित समाचार