जुमे की नमाज पर सभी जिलों में अलर्ट मोड में पुलिस, बढ़ाई गई फोर्स
लखनऊ, अमृत विचार: वक्फ संशोधन बिल संसद में पास होने के बाद प्रदेशभर में पुलिस अलर्ट हो गई है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए सभी सभी जिलों के सीओ और थानेदारों को सचेत कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर अलग-अलग जिलों को वहां की संवेदनशीलता के मद़्देनजर विभिन्न जोनों और सेक्टर में बांटा गया।
इस दौरान खासकर बहराइच, लखनऊ और पश्चिम के जिलों- बरेली, रामपुर, सम्भल, मुरादाबाद, अलीगढ़ में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश हैं। जुम्मे की नमाज के मद्देनजर डीजीपी ने सतर्कता बरतने को निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों को फोर्स के साथ पुलिस गाड़ियों का सायरन बजाते हुए गश्त करने की हिदायत दी गई है। इतना ही नहीं, इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की नजर है। शुक्रवार को सभी प्रमुख मस्जिदों के आसपास पुलिस तैनात रहेगी। कैराना और शामली की कई मस्जिदों के बाहर पीएसी को भी तैनात किया जाएगा। जिससे नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हो सके।
इससे पहले डीजीपी के आदेश पर सभी पुलिसकर्मियों के अवकाश रद्द कर उन्हें वापस ड्यूटी पर बुला लिया गया है। फोर्स को स्पष्ट निर्देश हैं कि, किसी ने भड़काऊ पोस्ट लगाए या माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से पीछे न हटें। ऐसे खुराफाती तत्वों पर भी पुलिस की विशेष नजर है। पुलिस की ओर से सभी धर्म के लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की गई।
धरना और विरोध करने वाले चिन्हित
पुलिस की ओर से सीएए या अन्य मामलों में धरना, विरोध प्रदर्शन करने वालों की बकायदा सूची बनायी गई है। अगर किसी ने भी राज्य के किसी भी जिले में माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसपर दर्ज पुराने मुकदमों को जोड़ते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई संभव है।
यह भी पढ़ेः Lucknow: गोमती में उतराता मिला लापता लैब टेक्नीशियन का शव, 1 अप्रैल से था लापता युवक
