प्रयागराज: हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे 8 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्रयागराज, अमृत विचार। यूपी के प्रयागराज जिले में स्थित इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 2 अप्रैल 2025 को आठ न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश की है।

जिसके बाद माना जा रहा है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट को जल्द ही 8 नए न्यायाधीश मिल जाएंगे। जिन नामों की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की है, उनमें जितेंद्र कुमार सिन्हा, अब्दुल शाहिद, अनिल कुमार- दशम, तेज प्रताप तिवारी, संदीप जैन, अवनीश सक्सेना, मदन पाल सिंह, और हरवीर सिंह शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: धारा 156 के तहत दाखिल अर्जी खारिज होने के बाद दोबारा दाखिल नहीं की जा सकती- इलाहाबाद हाईकोर्ट

संबंधित समाचार