जम्मू-कश्मीर: बीएसएफ ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, घुसपैठिए ढेर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के जम्मू में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक घुसपैठिए को मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि चार-पांच अप्रैल की मध्य रात्रि में बीएसएफ के जवानों ने जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक संदिग्ध गतिविधि देखी।

उन्होंने कहा, ''जवानों ने एक घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते देखा जिसके बाद उसे चुनौती दी गई लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया और आगे बढ़ता रहा।'' प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने खतरे को भांपते हुए घुसपैठिए को मार गिराया।

उन्होंने कहा, ''घुसपैठिए की पहचान और मकसद का पता लगाया जा रहा है।'' उन्होंने बताया कि सतर्क बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया जबकि समकक्षों के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें:-सिद्धार्थनगर में गरजे सीएम योगी, कहा- भारत ने कभी तलवार के बल पर शासन नहीं किया

संबंधित समाचार