आग से पूरा घर हुआ खाक, देर से पहुंची दमकल

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल के धोबी घाट क्षेत्र में दो मंजिला घर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने से पूरा घर जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने घर में आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल कर्मियों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद घर में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। जब तक घर में लगी आग को नियंत्रित किया जाता तब तक घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

गृहस्वामी राजू चौधरी ने बताया कि आग लगते ही परिवार के सभी 6 सदस्य घर से बाहर निकल आए। जिससे बड़ा हादसा बच गया। उन्होंने बताया घर में रखे आभूषण, पैसे और बहुमूल्य सामान जलकर खाक हो गया। वहीं रोहित, विकास, अरुण समेत स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगते ही दमकल कर्मियों को सूचित कर दिया गया था। मगर दमकल वाहन सूचना के करीब 1 घंटे बाद पहुंचा।