Bareilly: प्लाटिंग के नाम पर लाखों की ठगी, कोर्ट के आदेश पर इन लोगों पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : एक कंपनी के डायरेक्टर और एजेंट ने एक व्यक्ति से प्लाटिंग में मुनाफा का झांसा देकर 50 लाख रुपये हड़प लिए। जब व्यक्ति ने पैसे वापस मांगे तो उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर थाना इज्जतनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बारादरी के सुरेश शर्मा नगर, आकाश पुरम निवासी प्रेम यादव ने बताया कि श्रीवासु देव इंफ्रा सिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कार्यालय एकतानगर में है। कंपनी के डायरेक्टर राचल महरोत्रा और सुरेश शर्मा नगर निवासी अर्जुन सिंह टीटू हैं। आकांक्षा एन्क्लेव निवासी अभिलाष राना एजेंट है। राचल, अर्जुन और अभिलाष ने बताया कि उनकी कंपनी प्लॉट खरीदकर बेचने का काम करती है। पार्टनरशिप में कुछ प्लॉट खरीद लो, इसमें काफी मुनाफा होगा। आरोपियों ने कहा कि प्लॉट उनके नाम पर खरीदे जाएंगे। 

वह आरोपियों के झांसे में आ गया और 3 अप्रैल 2023 से 8 मई 2023 तक 50 लाख रुपये दे दिए। आरोपियों ने खरीदे गए प्लाट भी नाम नहीं कराए और पैसे भी नहीं दिए। मांगने पर टालमटोल करने लगे। 14 अक्टूबर 2024 को तकादा किया तो मारपीट की। थाना इज्जतनगर में तहरीर दी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद कोर्ट में वाद दायर किया। कोर्ट के आदेश पर इज्जतनगर पुलिस ने राचल महरोत्रा, अर्जुन सिंह टीटू और अभिलाष राना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: कालाबाजारी पर कसा शिकंजा, दो एजेंसी समेत गैस का भंडारण करने वाले पर FIR

संबंधित समाचार