कानपुर में हिट एंड रन, दूध लेने घर से निकले युवक को खींच ले गई मौत, बूढ़ी मां बार-बार अपने लाल को पूछ रही...
किदवई नगर थानाक्षेत्र में बीएमडब्लू और इनोवा कार में रेसिंग का मामला
कानपुर, अमृत विचार। किदवई नगर थानाक्षेत्र में बीएमडब्लू कार से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रेसिंग के दौरान बेगुनाह बाइक सवार 32 वर्षीय नवीन गुप्ता को इनोवा कार ने टक्कर मारने के बाद 100 मीटर से ज्यादा घसीटा था। इसके बाद अनियंत्रित होकर दूसरी कार में जा टकराया था। इससे युवक की जान चली गई थी। परिजनों के अनुसार वह बिना हेलमेट घर के पास बाइक से दूध लेने के लिए निकला था।
दूसरे दिन युवक का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। जिसमें हेड इंजरी, रगड़ के निशान, शरीर पर चोटों के निशान के साथ अत्यधिक रक्तस्त्राव से मौत की पुष्टि हुई है। वहीं परिजनों ने थाना पुलिस पर हादसे में खेल करने का गंभीर आरोप लगाया। मृतक के पारिवारिक भाई की तहरीर पर इनोवा कार चालक पर गैर इरादतन में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
किदवई नगर एच ब्लॉक निवासी नवीन गुप्ता ई-रिक्शा चालक था। अश्विनी कुमार त्रिपाठी के मकान पर परिवार किराए पर रहता है। परिवार में पिता ओमप्रकाश गुप्ता का आठ वर्ष पहले निधन हो चुका है। वहीं घर पर 80 वर्षीय बूढ़ी मां सत्यवती और बड़ा भाई दिव्यांग विनय कुमार गुप्ता है। एम ब्लॉक निवासी पारिवारिक भाई अजय कुमार विश्नोई ने बताया कि परिवार की स्थिति बेहद दयनीय है। घर में मुख्य कमाने वाला नवीन ही था। लेकिन रईसजादों की कार रेसिंग ने उस बेगुनाह की जान ले ली।
बताया कि रात करीब 11 बजे वह घर में दूध खत्म होने पर पास की दुकान पर लेने जा रहा था। अभी वह किदवई नगर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के सामने पहुंचा ही था कि बीएमडब्लू कार व इनोवा कार से रेस लगा रहे रईसजादों ने बाइक सवार नवीन को इनोवा से टक्कर मारने के बाद भागने के चक्कर में कार दौड़ा दी। 100 मीटर से ज्यादा दौड़ी कार आगे जाकर अनियंत्रित होकर दूसरी कार में टकरा गई।
इससे बाइक के परखच्चे उड़ गए और नवीन लहूलुहान हो गया। इस दौरान इनोवा कार के आगे का हिस्सा और नंबर प्लेट टूटकर वहीं गिर गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें कार बाइक सवार को टक्कर मारती हुई कैद हुई है। हादसे के बाद तेज आवाज सुन लोग घरों के बाहर निकल आए थे। किदवई नगर पुलिस ने जब इनोवा कार के बारे में जांच की तो पता चला कि वह गल्लामंडी निवासी गोपाल बाजपेई ने नाम पर है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि इनोवा में लाल रंग से भारत सरकार लिखा था, जबकि सफेद पर्दे व कार के पीछे शीशे पर केंद्रीय जांच एजेंसी का लोगो बना हुआ था। परिजनों का गंभीर आरोप है, कि इस घटना में किदवई नगर पुलिस ने रईसजादों को बचाने में आरोपी की इनोवा कार से लिखा भारत सरकार और एजेंसी का लोगो रातों रात हटवा दिया।
इस संबंध में किदवई नगर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार के अनुसार पारिवारिक भाई अजय कुमार विश्नोई की तहरीर पर एक सफेद इनोवा क्रिस्टा गाड़ी अज्ञात चालक समेत दो के खिलाफ गैर इरादतन हत्या में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इनोवा पर जो चालान और बीमा खत्म होने की बात कही जा रही है, इसकी जांच कराई जा रही है।
कार चला रहा था नाबालिग लेकिन थाने में बैठा कोई और
परिजनों ने आरोप लगाया कि जो नाबालिग हादसे के समय इनोवा चला रहा था वो अलग था, वहीं थाने में बैठाया युवक कोई और ही है। पुलिस रईसजादों को बचाने में सारे जतन कर रही है। आरोप लगाया कि कार में भारत सरकार और एक एजेंसी का लोगो लगा था वो भी अब उसे मिटा दिया गया है। थाने के बाहर खड़ी कार में अब वह नहीं है। आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
बूढ़ी मां बार-बार अपने लाल को पूछ रही
परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है। घर पर बूढ़ी मां बेटे की हादसे में मौत के बाद बदहवास हो गई है। वह होश में आने पर अपने लाल को पूछती है। आस पड़ोस के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और नवीन गुप्ता के बारे में बातचीत की। बताया कि वह दिन रात मेहनत करके पूरी तरह से परिवार की जिम्मेदारी उठाए था। लेकिन रईसजादों ने उसके परिवार की मां और दिव्यांग भाई के आगे रोजी रोटी का संकट खड़ा कर दिया।
ये भी पढ़ें- लूट मार करो या उगाही मुझे बस पैसा चाहिए...कानपुर के ककवन थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने थानेदार पर लगाए गंभीर आरोप
