अयोध्या: रामनवमी पर हाई अलर्ट, अर्धसैनिक बलों की तैनाती

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। रामनवमी पर्व को लेकर अयोध्या में विशेष हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इसको लेकर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। मेला क्षेत्र को छह जोन व 30 सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। सरयू स्नान घाट पर पुलिस के साथ एसडीआरएफ व पीएसी बाढ़ राहत दल को भी तैनात किया गया है। सभी प्रमुख मठ मंदिर व स्थानों पर पुलिस, पीएसी, अर्धसैनिक बलों के साथ एटीएस की भी तैनाती की गई है।  

अयोध्या जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि रामनवमी अयोध्या का सबसे बड़ा पर्व है, इसमें लाखों श्रद्धालुओं के अयोध्या आने का अनुमान है। बताया कि श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन कराना हमारी प्राथमिकता है, इसके लिए सुरक्षा के साथ सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है। भीड़ को देखते हुए महाकुंभ में भीड़ प्रबंधन को लेकर किए उपायों को फिर से लागू किया जाएगा। रामपथ पर लता चौक से श्रीराम अस्पताल तक डिवाइडर पर बेरिकेडिंग कर एकल लेन से श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर दर्शन कराया जाएगा।

श्रद्धालुओं के पैर न जले, इसके लिए जमीन पर मैटिंग लगवाई गई है व छांव के लिए टेंट का इंतजाम किया गया है। एसपी यातायात एपी सिंह ने बताया कि भीड़ को देखते हुए हाईवे पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। अयोध्या धाम में पूर्व में तय डायवर्जन को लागू किया गया है। टेढ़ी बाजार से लता चौक तक किसी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: वक्फ संशोधन बिल को लेकर उलेमाओं ने दिया ज्ञापन, जताया विरोध  

संबंधित समाचार