सुलतानपुर : सर्राफा व्यवसायी पर धोखाधड़ी का केस, महिला ने आभूषण गिरवी रख लिया था साढ़े चार लाख कर्ज, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। जिले के एक सर्राफा व्यवसायी पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने व्यवसायी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली नगर के गाभड़िया निवासी शबनम सईद पत्नी अब्दुल सईद ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है। शबनम सईद ने बताया कि उसके पति विदेश में नौकरी करते थे। कोरोना काल में उनकी नौकरी चली गई तो उसे और बच्चों के जीविकोपार्जन की चिंता होने लगी। इसी बीच वह पंचरास्ता स्थित भरत स्वर्ण कला केंद्र, जिसके मालिक भरत जी सोनी निवासी राइन नगर के पास हैं, अपने जेवरात गिरवी रख साढ़े चार लाख रुपए लिए थे, लेकिन पति की नौकरी समय पर नहीं लग पाई, तो वह पैसा वापस नहीं कर पाई।

इस बीच भरत जी सोनी पैसा वापस करने के लिए दबाव बनाने लगा। आरोप है कि भरत जी सोनी ने होम लोन का प्रस्ताव दिया तो वह भी कर्ज से मुक्ति के लिए तैयार हो गई। आरोप है कि भरत जी सोनी ने उससे घर के मूल दस्तावेज व सादे चेक पर हस्ताक्षर करा लिया। साथ ही होम लोन कराने के नाम पर उससे 87 हजार रुपए भी ले लिए। एक-दो माह टहलाने के बाद कहा कि आपके गिरवी रखे आभूषण साढ़े चार लाख रुपये के बदले रख लिए हैं। बताया कि हिसाब बराबर हो गया है। अब कोई लेनदेन नहीं है। जब उसने अपना मूल दस्तावेज मांगा तो बताया कि कहीं रखा हुआ है, बाद में दे देंगे। दस्तावेज के लिए लगातार दौड़ाते रहे। 27 नवंबर को स्थानीय पुलिस ने एक वारंट दिया तो वह अपने अधिवक्ता के साथ न्यायालय पहुंची। न्यायालय में पता चला कि भरत जी सोनी ने जो सादा चेक पर हस्ताक्षर कराया था, उस पर 15.50 लाख रुपए भरकर बैंक में लगा दिया। बैंक में पैसा न होने के चलते चेक बाउंस हो गया। वहीं, मूल दस्तावेज का प्रयोग कर कूट रचित एग्रीमेंट करवा लोन की बात दिखा फायदे के लिए कोर्ट में लगा दिया है। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें- 

संबंधित समाचार