खाना खाने से पहले बिगड़ी हालत, व्यक्ति की मौत
हल्द्वानी, अमृत विचार। खाना खाने से ठीक पहले व्यक्ति की अचानक हालत बिगड़ गई। उन्हें फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी। सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल निवासी राम सिंह पुत्र जबर सिंह (53 वर्ष) यहां परिवार के साथ रहते थे।
शुक्रवार की रात खाना खाने से पहले उनके सीने में तेज दर्द उठा। परिजन उन्हें डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले गए। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। राम सिंह का बेटा राहुल पोस्टमार्टम हाउस में काम करता है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा।
