Sports Awards : लॉरियस विश्व खेल पुरस्कारों में आकर्षण का केंद्र होंगे नोवाक जोकोविच, बोले-मैड्रिड आना रोमांचक है
सौभाग्यशाली हूं कि फिर समारोह में शामिल होने का मौका मिला : नोवाक जोकोविच
मैड्रिड। महान टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच स्पेन की राजधानी में होने वाले लॉरियस विश्व खेल पुरस्कारों में आकर्षण का केंद्र होंगे। खिलाड़ियों को दिए जाने वाले पुरस्कारों की यह 25वीं वर्षगांठ है। यह लगातार दूसरा साल है जब पुरस्कार समारोह का आयोजन मैड्रिड में हो रहा है। ये पुरस्कार 21 अप्रैल को प्रतिष्ठित पैलेसियो डी सिबेल्स में दिए जाएंगे।
चौबीस बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन और पांच बार के लॉरियस के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जोकोविच ने कहा, ‘‘लॉरियस विश्व खेल पुरस्कार की 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए फिर से मैड्रिड आना रोमांचक है। मैंने पिछले साल मैड्रिड में अपना पांचवां लॉरेस खिताब जीतने की यादें संजोई हैं और सौभाग्यशाली हूं कि फिर इस समारोह के शामिल होने का मौका मिला है।’’
महान क्रिकेटर स्टीव वॉ, छह बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन और जोकोविच के पूर्व कोच बोरिस बेकर, दिग्गज फुटबॉल काफू, लुई फिगो के अलाव महान जिम्नास्ट नादिया कोमानेची भी समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे।
ये भी पढे़ं : IPL 2025 : 'हमें PBKS के खिलाफ तैयार रहना होगा...', लगातार चौथी हार के बाद भी चिंतित नहीं कोच डेनियल विटोरी
