Kanpur: बरसात से पहले भरें गड्ढे, रात में भी करें निर्माण, नगर आयुक्त ने दिए निर्देश, इस सड़क का किया निरीक्षण...
कानपुर, अमृत विचार। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने सोमवार को दक्षिण में बर्रा से हमीरपुर मार्ग के निर्माण का औचक निरीक्षण किया। सीएम ग्रिड योजना के तहत बन रही सड़क के निर्माण की गति सही मिली। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि बरसात शुरू होने से पहले गड्ढों को ठीक कर लिया जाये। जरूरत हो तो रात में भी निर्माण करें जिससे समयबद्ध कार्य हो सके।
नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान जोन–3 बर्रा बाईपास से रामबाग तिराहा होते हुए हमीरपुर मुख्य मार्ग तक जाने वाली सड़क के कार्यों को देखा। सड़क की कुल लम्बाई 6.01 किमी. है। नगर आयुक्त को मौके पर कार्य होता पाया गया। कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। सुधीर कुमार ने कार्य में तीव्रता जाने के लिये संबंधित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था को कड़े निर्देश दिए।
कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरणों का विशेष ध्यान रखने को भी कहा गया। नगर आयुक्त ने कहा कि कार्य को अन्य अलग–अलग फेज में विभाजित करके एक साथ पूरा करें ताकि वर्षा ऋतु से पहले हो जाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता नगर निगम एसएफए जैदी, अधिशासी अभियंता जोन –2 दिवाकर भाष्कर के साथ अन्य अधिकारी रहे।
