कासगंज में हैवानियत का शिकार होने से बची किशोरी, तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने की कोशिश

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

कासगंज, अमृत विचार: घर में घुसकर किशोरी से तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज न किए जाने पर न्यायालय ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए हैं।

सहावर थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी 13 वर्षीय किशोरी 15 मार्च 2025 को शाम करीब 5 बजे अपने घर में अकेली थी। आरोप  है कि तभी मौका देख गांव का ही भगवान सिंह तमंचा लेकर घर में घुस आया और किशोरी को खींच कर कमरे में ले गया जहां वह किशोरी के सीने पर तमंचा रख कर अश्लील हरकतें करने लगा।

विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया, तभी किशोरी की मां आ गयी जो कमरे का दरवाजा बन्द देख चिल्लाने लगी तो आरोपी कुण्डी खोल कर धमकी देता हुआ भाग गया।

घटना की शिकायत करने पीड़िता की मां आरोपी के घर गयी तो आरोपी के भाई राजकुमार व विनोद उसे मारने दौड़े तो वह भाग कर अपने घर में घुस आयी तो आरोपियों ने घर में घुस कर लाठी डंडों से उसकी मारपीट कर डाली मामले की प्राथमिकी पुलिस द्वारा दर्ज न किए जाने पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली।

विशेष न्यायाधीश पोक्सो अधिनियम ने थाना पुलिस से आख्या तलब करने के पश्चात पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर थाना अध्यक्ष सहावर को मामले की प्राथमिकी सुसंगत धाराओं में दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- कासगंज: नींद की झपकी से हादसा...बाइक खंबे से टकराई, एक युवक की मौत दूसरा घायल

संबंधित समाचार