लखीमपुर-खीरी: पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी/मझगईं, अमृत विचार: पलिया-निघासन स्टेट हाईवे पर सोमवार की देर शाम थाना मझगई क्षेत्र के सलीमाबाद के पास पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपनी दुकान से घर जा रहा था। पुलिस ने पिकअप कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। 

मझगईं थाना क्षेत्र के गांव सेमरहिया निवासी संदीप कुमार (28) नौगवां में स्थित एक होटल पर काम करता था। रविवार की शाम करीब साढ़े नौ बजे वह बाइक से अपने घर जा रहा था। सलीमाबाद के पास सामने से आ रही मुर्गी पालन की पिकअप ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि संदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद चालक पिकअप छोड़कर मौके से भाग निकला। सूचना पर मझगईं थाने के दरोगा शैलेंद्र प्रताप सिंह, मुश्ताक खान मौके पर पहुंचे। 

हादसे की खबर मृतक के परिवार वालों को दी। मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। संदीप कुमार के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। उसकी पत्नी और परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर हाल बेहाल है।

दरोगा मुश्ताक खान ने बताया मृतक की जेब से 4540 रुपए और एक मोबाइल मिला है, जिसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पिकअप को पुलिस ने कब्जे में लिया है। प्रभारी निरीक्षक राजू राव ने बताया कि शव  पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: इंस्टाग्राम पर फेंक अकाउंट बनाकर पोस्ट की आपत्तिजनक फोटो, अश्लील मैसेज भेजे

संबंधित समाचार