ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर व्यापारी और किसान आंदोलित, कहा- मांगे पूरी न करने पर जन आंदोलन और चक्का जाम करने को होंगे विवश
ज्ञापन भेजकर ट्रेन ठहराव की उठाई आवाज
जरवलरोड/बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ-गोंडा रेलखंड पर स्थित जरवल रोड रेलवे स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर क्षेत्रीय नागरिकों एवं भारतीय किसान यूनियन ने मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की है। व्यापारियों और किसानों ने मांग की है कि इंटरसिटी एक्सप्रेस (15031/15032), कृषक एक्सप्रेस (15007/15008) और अवध असम एक्सप्रेस (15909 अप) ट्रेन को जरवल रोड स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित कराने। साथ ही, कोरोना काल में बंद की गई लखनऊ-गोंडा पैसेंजर ट्रेन सेवा को भी पुनः चालू किया जाए।
ज्ञापन में बताया गया कि जरवल रोड एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है। जहाँ से प्रतिदिन हजारों यात्री लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, कोलकाता, असम, बिहार और मुंबई जैसे दूरस्थ स्थलों की यात्रा करते हैं। इन ट्रेनों के ठहराव न होने से यात्रियों को बाराबंकी, लखनऊ या गोंडा जाकर लंबी दूरी की ट्रेन के लिए अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ती है, जिससे समय, श्रम और धन की हानि होती है।
भारतीय किसान यूनियन और क्षेत्रीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र उनकी मांगों पर अमल नहीं किया गया तो अप्रैल माह के बाद मई माह में जन आंदोलन व चक्का जाम जैसे लोकतांत्रिक उपाय अपनाने के लिए विवश होंगे। ज्ञापन भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष राम किशोर वर्मा द्वारा हस्ताक्षरित कर प्रेषित किया गया। ज्ञापन की प्रतिलिपियाँ स्टेशन अधीक्षक जरवल रोड शिवपाल सिंह, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी कैसरगंज, क्षेत्राधिकारी कैसरगंज सहित सभी प्रमुख समाचार पत्रों को भी प्रेषित की गई हैं। अवसर पर ओम प्रकाश वर्मा प्रदेश सचिव, मोहनलाल वर्मा मध्यांचल जोन महासचिव, जोगिंदर पहलवान मंडल उपाध्यक्ष गोंडा, अजय वर्मा जिला उपाध्यक्ष बहराइच, रामराज सिंह जिला सलाहकार, फूलचंद वर्मा तहसील उपाध्यक्ष कैसरगंज, पप्पू मुंशी ब्लॉक प्रभारी जरवल, बफती ब्लॉक प्रचार मंत्री जरवल, राम समुझ निषाद संगठन मंत्री, राम केवल यादव ग्राम अध्यक्ष बमभौरा, दुर्गेश कुमार वर्मा उपाध्यक्ष ब्लॉक जरवल, रियाज, अमरनाथ विश्वकर्मा जिला उपाध्यक्ष आदि किसान नेता व व्यापारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेः Gonda News: गोकशी मामले में चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित, विभागीय जांच के आदेश जारी
