कानपुर के पनकी में तेल चोरी के खेल का पुलिस ने किया भंडाफोड़...पांच गिरफ्तार; लोडर, कार समेत ये सामान हुआ बरामद...
कानपुर, अमृत विचार। पनकी पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए टैंकरों से तेल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का तेल, एक लोडर व कार, तेल भरा टैंकर समेत चोरी में प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद की है।
पनकी पुलिस व स्वाट टीम प्रभारी सतीश चंद्र ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात पनकी के शाहपुर में चल रहे बाड़े पर दबिश दी। जहां टैंकरों से तेल चोरी करने वाले पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पूछताछ में पकड़े गए सदस्यों ने अपनी पहचान उन्नाव के बांगरमऊ निवासी सजल कुशवाहा, बिठूर इटरा निवासी उदय सिंह, बाड़ा सचालक विनोद वर्मा, सचेंडी के खानपुर निवासी सहयोगी राम प्रकाश व टैंकर चालक बिहार के जमुई निवासी धर्मेंद्र कुमार पांडे बताई है।
मौके से पलिस ने 3150 लीटर तेल (डीजल, पेट्रोल, सॉल्वेंट व एमटीओ), एक एमटीओ भरा टैंकर, कई लोहे व प्लास्टिक के ड्रम, डब्बे, एक लोडर व कार समेत तेल चोरी में प्रयुक्त होने वाली सामग्री भी बरामद की है। पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपित देर रात चोरी की घटना को अंजाम देते थे। गिरफ्तारी कर आरोपितों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: मंदिर में मोबाइल-पर्स लूटने वाले तीन गिरफ्तार, शातिरों की खोली जाएगी हिस्ट्रीशीट, बनाया जाएगा गैंगचार्ट
