लखनऊ: हंसखेड़ा चौकी पर दबंग महिला ने जड़ा ताला, जिम्मेदार नदारद, वीडियो वायरल
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के पारा हंसखेड़ा पुलिस चौकी पर एक महिला ने ताला जड़ दिया। फिर मोबाइल पर वीडियो रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोपी महिला पहले भी चौकी में खड़े होकर चाकू लहराते हुए वीडियो बना चुकी है।
एडीसीपी पश्चिम धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि वॉयरल वीडियो कितने दिन पुराना है। यह अभी साफ नहीं है। उन्होंने बताया कि जांच कर महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में भी महिला के खिलाफ शांतिभंग करने की कार्रवाई हुई थी।
बुधवार को वायरल हुए वीडियो में महिला पारा की हंसखेड़ा चौकी में ताला लगाते हुए नजर आ रही है। आरोपी महिला ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो भी अपलोड की थी। वायरल वीडियो में महिला कहते हुए सुनाई दे रही है कि वह दो महीने से चौकी के चक्कर काट रही है। सुनवाई नहीं होने पर उसने चौकी में ताला जड़ दिया।
यह कोई पहला मामला नहीं है। 08 नवंबर 2024 को भी महिला ने चौकी में जाकर चाकू लहराते हुए वीडियो रिकार्ड की थी। एडीसीपी पश्चिम धनंजय सिंह कुशवाहा के मुताबिक वायरल वीडियो कितने दिन पुराना है। यह स्पष्ट नहीं है। उन्होंने बताया कि जांच कर महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में भी महिला के खिलाफ शांतिभंग करने की कार्रवाई हुई थी। वायरल वीडियो सामने आने पर पारा पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
यह भी पढ़ें:-अजब प्रेम की गजब कहानी: अब गोपाल की हुई गीता, विवाहित जोड़ा अपने-अपने जीवनसाथी और बच्चों को छोड़ रचाई दूसरी शादी
