चौकी इंचार्ज ने टरकाया, रोते हुए कोतवाल के पास पहुंची महिला

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : मित्र पुलिस का चरित्र पति से प्रताड़ित महिला ने उजागर कर दिया। उसने हीरानगर चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए और जब सुनवाई नहीं हुई तो वह कोतवाल के पास पहुंच गई। कोतवाल के पूछते ही महिला फफक-फफक कर रोने लगी। उसने अपनी पीड़ा के साथ हीरानगर चौकी इंचार्ज की बेरूखी भी बताई। फिलहाल, महिला की समस्या के समाधान के लिए उसे महिला समाधान केंद्र भेज दिया गया है। 

हीरानगर चौकी क्षेत्र स्थित कलावती कालोनी निवासी अनीता बुधवार को कोतवाली पहुंची। वह सीधा कोतवाल के पास पहुंची। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने जैसे ही महिला से उसकी पीड़ा पूछी तो बगैर कुछ बोले वह रोने लगी। कोतवाल ने उसे मदद का भरोसा दिया और शांत होकर समस्या बताने को कहा। महिला ने बताया कि वह अपने पति से परेशान हो चुकी है। पति उसे बुरी तरह प्रताड़ित करता है और धमकी देता है। पति से उक्ता कर वह पिछले कई दिनों से हीरानगर चौकी जा रही थी।

उसने हीरानगर चौकी प्रभारी से शिकायत भी की, लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की। इस पर कोतवाल से हीरानगर चौकी प्रभारी को फोन लगाया और शिकायतों को गंभीरता से सुनने के निर्देश दिए। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत का समाधान किया जा रहा है। फिलहाल काउंसलिंग के लिए जरिये पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने की कोशिश की जाएगी। 

संबंधित समाचार