Happy Mahavir Jayanti 2025: देशभर में मनाई जा रही महावीर जयंती, अपनों को भेजे ये खास शुभकामना संदेश

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। आज देशभर में महावीर जयंती मनाई जा रही है। चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को महावीर का जन्म हुआ था और वे जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे। इस साल आज के दिन यानि 10 अप्रैल को उनकी जयंती मनाई जा रही है।  

महावीर स्वामी प्रेम करुणा और समाज में आत्मसंयम का संदेश दिया। उनका मानना था कि सच्चा सुख बाहरी भोग विलास में नहीं बल्कि आत्मा की शुद्धि और संयमित जीवन में हैं। महावीर का जीवन अहिंसा, सत्य ब्रम्हचर्य सिद्धांतो से प्रेरित था जो कि आज भी लोगों को नैतिक जीवन जीने और शांतिपूर्ण ढंग से जीवन यापन करने की प्रेरणा देता है। 

महावीर जयंती न केवल जैन समुदाय के लिए बल्कि सभी धर्मो के लोगों के लिए प्रेरणादायी है। इस दिन मंदिरो में पूजा अर्चना होती है। जुलुस निकाले जाते है। प्रवचनों को आयोजन इत्यादि होता है। इन सबसे अलग कुछ लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को महावीर जयंती की शुभकामनएं भी देते हैं। 

आज हम आपके लिए कुछ खास शुभकमनाएं सन्देश लेकर आए हैं। जिसे सोशल मीडिया के माध्यम से आप शेयर कर सकते हैं। आइए देखे इन संदेशो को -

'ग्राहकों से दुकानदारों’ को UPI लेनदेन की सीमा में बढ़ोतरी (23)

जंग एक भी लड़ा नहीं फिर भी जंग को जीत लिया,
अहिंसा अपरिग्रह, अनेकांत का हमको मंत्र दिया,
उस जगत के तारक महावीर को कोटि-कोटि वंदन,
उनकी राह पर चल कर आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन.

'ग्राहकों से दुकानदारों’ को UPI लेनदेन की सीमा में बढ़ोतरी (24)

भगवान महावीर को खोजने हम कहां जाएंगे,
बिना ठिकाना उनको हम कहां पाएंगे,
करो भक्ति चंदना जैसी बंधुओं,
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं ही चले आएंगे.

'ग्राहकों से दुकानदारों’ को UPI लेनदेन की सीमा में बढ़ोतरी (25)

क्रोध को शांति से जीतें, 
दुष्ट को साधुता से जीतें,
कृपण को दान से जीतें और 
असत्य को सत्य से जीतें.

'ग्राहकों से दुकानदारों’ को UPI लेनदेन की सीमा में बढ़ोतरी (26)

सत्य-अहिंसा का डंका बजाया था महावीर ने,
मानवता का पाठ सबको पढाया था महावीर ने,
अज्ञान के अंधकार को मिटाया था महावीर ने,
जियो और जीने दो सिखाया था महावीर ने.

'ग्राहकों से दुकानदारों’ को UPI लेनदेन की सीमा में बढ़ोतरी (27)

महावीर है जिनका नाम,
अहिंसा है उनका नारा,
त्रिशला नंदन को
बार-बार है प्रणाम हमारा.

 

विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर गुजरात के मुख्यमंत्री ने जारी किया विशेष डाक आवरण और विरूपण, क्यों है खास जानिए

 

संबंधित समाचार