Bareilly: खाई में गिरी सवारियों से भरी इको कार, महिला की मौत, बच्चा और सास ICU में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली में इको कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टकराने के बाद फिसलन से खाई में जा गिरी। हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका डेढ़ साल का बेटा और सास गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

हादसा गुरुवार को सुबह बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में हुआ। बरेली-पीलीभीत हाईवे पर गांव गौंटिया के पास सड़क पर फैले डीजल और बारिश से बनी फिसलन के कारण सवारियों से भरी एक इको कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और फिर खाई में जा गिरी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला का डेढ़ साल का बेटा और सास निजी अस्पताल के आईसीयू में एडमिट हैं। 

हादसे के पीछे बना फिसलन भरा रास्ता
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात किसी वाहन से डीजल फैल गया था। रात में हुई बारिश ने फिसलन को और खतरनाक बना दिया। गुरुवार सुबह करीब सात बजे जब पीलीभीत से सवारियां लेकर आ रही इको कार गांव गौंटिया के पास पहुंची, तो सड़क पर नियंत्रण खो बैठी। कार पहले एक पेड़ से टकराई और फिर सड़क किनारे खाई में जा पलटी।

मृतका की पहचान और स्थिति
हादसे में मृत महिला की पहचान सिंकू पत्नी सौरभ, निवासी गांव कसगंजा, जनपद पीलीभीत के रूप में हुई है। उनका डेढ़ साल का बेटा और सास कार में उनके साथ थे। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने निभाई जिम्मेदारी, लेकिन एंबुलेंस नदारद
घटना की सूचना मिलते ही हाफिजगंज पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस समय से नहीं पहुंच पाई, ऐसे में पुलिस ने 112 की गाड़ी से घायलों को नवाबगंज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां उपचार के दौरान सिंकू की मौत हो गई, जबकि अन्य दोनों को निजी अस्पताल में रेफर किया गया। उनकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है।

कार जब्त, चालक की तलाश जारी
हाफिजगंज पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे बरेली पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली में दबंगों का आतंक: चौकी के अंदर पिता-पुत्र को पीटा, देखती रही पुलिस...वीडियो वायरल

संबंधित समाचार