बहराइच: भारत-नेपाल सीमा से 70 लाख रुपये का चरस बरामद, पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार
रूपईडीहा/बहराइच, अमृत विचार। भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस टीम ने जांच के दौरान एक नेपाली नागरिक को एक किलो 800 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के निर्देशन में रूपईडीहा थाने के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह पुलिस टीम और एसएसबी जवानों के साथ बुधवार रात को जांच कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उप निरीक्षक अशोक कुमार, एसआई संतोष कुमार यादव व एसएसबी टीम के जवानों ने आईसीपी चेक पोस्ट रूपईडीहा पर आने-जाने वाले वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान धोका बहादुर पुन पुत्र रजिलाल निवासी महत वार्ड नं. 2 VDC जिला रूकुम राष्ट्र नेपाल को 01 किलो 800 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। तस्कर के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदुम्न सिंह ने बताया कि बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 70 लाख रुपये है, जिसे सीज कर दिया गया है। टीम में एसएसबी के एएसआई अमरजीत, अरुण कुमार, गजेन्द्र सिंह, रामाराव छोला, विजोयता, मृदुला वीवी, सुदमश्री रामाचारी, सविता दास और डाग हैंडलर यादव सुरेन्द्र शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- बहराइच: मामा और मामी ने भांजे की गला दबाकर की थी हत्या, ऐसे हुआ खुलासा
