कासगंज में महिला की हत्या, पति की मौत के बाद देवर से कराई थी शादी, परिजन बोले- दहेज के लिए मार डाला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: थाना सहावर क्षेत्र के मोहनपुर में पति की मौत के बाद देवर के साथ महिला की शादी करा दी गई। बुधवार देर सायं महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों ने अतिरिक्त दहेज की खातिर महिला की हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने आठ लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।  

बदायूं जनपद के कादरचौक के गांव पोहर निवासी विद्याराम ने बताया उन्होंने अपनी बहन माला की शादी 12 जुलाई 2024 को सहावर थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी अनमोल पुत्र श्रीनिवास के साथ की थी। शादी के बाद अक्टूबर में अनमोल की मृत्यु हो गई। इसके बाद माला अपने मायके चली गई। होली पर अनमोल का भाई अजय और उसके परिजन माला को दोबारा बुलाकर घर ले आए। जहां ससुरालीजनों ने माला की शादी देवर अजय के साथ मंदिर में करा दी। 

अजय की शादी के बाद से ससुरालीजन माला से एक लाख रुपये, अल्टो कार की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसके ससुरालीजन मारपीट और उत्पीड़न करने लगे। इंतहा तो तब हो गई जब बुधवार देर सायं माला की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटका कर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग मोहनपुरा पहुंच गए। उन्होंने सहावर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बहन को पति अजय व उसके परिवार वाले श्रीनिवास, प्रेमराज, सास, विपिन, विपिन की पत्नी, भूपेंद्र और उसकी, पत्नी कन्यावती के अलावा प्रेमपाल, अमित के खिलाफ षडयंत्र के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर दी गई है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ फूटा गुस्सा...ड्रेस और किताबों के नाम पर हो रहा खेल

संबंधित समाचार