Kanpur: कार और बाइक में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, दमकलकर्मियों ने पाया काबू,

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर के बजरिया और काकादेव थानाक्षेत्र में कार और बाइक में भीषण आग लग गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ऊंची-ऊंची लपटे देख इलाकाई लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। आग से पीड़ितों को लाखों का नुकसान हुआ है। 
   
बजरिया थानाक्षेत्र के पुराने सीसामऊ रामेश्वर मंदिर के पास रहने वाले आशीष कुमार त्रिपाठी के अनुसार गुरुवार देर रात उनकी कार खड़ी थी। इसी दौरान क्षेत्र में रहने वाले पेशे से ड्राइवर युवक ने नशे में धुत होकर कार का शीशा तोड़कर उसमें आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि युवक ने नशे में धुत होकर घटना को अंजाम दिया। कार के धू-धूकर जलने से स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। 

सूचना पर तीन फायर ब्रिगेड पहुंची और कार की आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार जलकर स्वाहा हो चुकी थी। इसी तरह काकादेव थानाक्षेत्र में पांडु नगर पुलिया बस्ती के पास मंदिर के बाहर शुक्रवार दोपहर चलती बाइक में आग लग गई। आग के कारण चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। आनन-फानन स्थानीय लोगों ने बाल्टियों में पानी भर-भरकर बाइक पर डालकर आग पर काबू पाया। दोनों घटनाओं में पीड़ितों का लाखों का नुकसान हुआ है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur में किसान की मौत: हाईवे पार करते समय तेज रफ्तार कार ने कुचला, परिजनों में मचा कोहराम, CCTV खंगाल रही पुलिस

 

संबंधित समाचार